Banga Electronics

Kidszee

हापुड जनपद में भारत सरकार की थीम "बेटियां बने कौशल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया


रिपोर्ट- मौ0 ताहिर/ अहमद सुहैल
हापुड। प्रदेश सरकार द्वारा 11 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गतिविधियों का आयोजन एवं प्रचार-प्रसार किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज कुमार के निर्देश में वन स्टॉप सेंटर प्रभारी सोनिया ने रविता चौहान व हुमा चौधरी के साथ बालिका दिवस पर नगर पालिका स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय व ग्राम गोयना स्थित प्राइमरी स्कूल में जाकर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तीकरण, स्वावलंबन एवं प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह को समाप्त करने प्रदेश में समान लिंगानुपात स्थापित करने, बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज व आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्वल भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्यों से यह कार्य किया जा रहा है।
 प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 11 अक्टूबर को बालिकाओं, लड़कियों से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता एवं बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन भारत सरकार की थीम "बेटियां बने कौशल पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर जनपद स्तर पर विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, महिला शक्ति केंद्र योजनान्तर्गत तथा बालिकाओं के लिए संचालित संस्थाओं में विभिन्न प्रकार की प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है। 
स्कूल व कॉलेज में बालिकाओं से सम्बंधित समस्याओं व कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही "बेटियां बने कौशल थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन। वन स्टॉप सेंटर के निकट के स्कूल व कॉलेज की छात्राओं द्वारा केन्द्र की कार्यप्रणाली समझाई गई।
इस दौरान जनपद में भ्रमण यात्रा का आयोजन, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में बालिकाओं से संबंधित मुद्दों व विषयों-लिंग आधारित हिंसा, लिंग समानता, बाल विवाह, हेल्पलाइन नंबर इत्यादि पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित किशोरी शक्ति योजना के अंतर्गत चयनित किशोरियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। बालिकाओं एवं लड़कियों से संबंधित संबंधित मुद्दों एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चौपाल का आयोजन किया गया।