रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत/अहमद सुहैल
गजियाबाद। जिला कारागार डासना में भैयादूज का भाई बहन का पावन पर्व शासन एवं कारागार मुख्यालय द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुरूप जेल अधीक्षक आलोक सिंह के निर्देशन में हर्षोल्लास एवं पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।
जिसमें बहनों ने अपने भाईयों का रोली चन्दन से टीका कर उन्हें मिश्री गोला दिया गया। प्रात:काल से ही काफी संख्या में महिलाएं अपनी बारी से लाइन में लगकर अपने भाइयों से मुलाक़ात के लिए आई। भैयादूज की मुलाक़ात हेतु कारागार प्रशासन द्वारा मुलाक़ात पर्ची स्थल पर टेंट, मोबाइल टॉइलेट, पीने के पानी के टैंकर तथा टेंटयुक्त बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी, जिससे मुलाक़ात पर आईं बहनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। बंदियों के बाहर से आने वाली उनकी बहनों एवं परिजनों ने भैयादूज के पर्व पर कारागार प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से सराहना की।
बाहर से आई कुल 3624 बहनों की कारागार में निरूद्ध उनके 1582 बंदी भाइयों से तथा बाहर से आए कुल 63 भाइयों की कारागार में निरूद्ध उनकी 43 बंदी बहनों से मुलाकात करायी गयी। बाहर से आने वाली महिलाओं के साथ 1487 बच्चे भी मुलाक़ात हेतु आए।
उक्त के अतिरिक्त कारागार में निरुद्ध 13 महिला बहनों की कारागार में निरुद्ध उनके 14 पुरुष भाइयों से भैयादूज की मुलाक़ात कराई गयी। मुलाक़ात व्यवस्था का कुशल एवं सफल सम्पादन जेलर श्री ब्रजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डिप्टी जेलर श्री शैलेश कुमार सिंह, श्री संजय कुमार शाही, श्री अजय कुमार झा, श्री विजय कुमार गौतम तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों के सहयोग से कारागार स्टाफ की सतर्कता एवं सजगता से कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुई।