रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : त्योहारों के मद्देनजर शहर के मुख्य मार्गों व बाजारों में एसपी दीपक भूकर एएसपी मुकेश मिश्रा, सीओ सिटी अशोक कुमार व नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा के मद्देनजर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
एसपी दीपक भूकर ने शनिवार की रात को आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए शहर के संवेदनशील स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों और धर्म स्थलों के आसपास पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसपी ने सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न होने देने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए।