Banga Electronics

Kidszee

हापुड : कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, नगदी बरामद।

रिपोर्ट- नवीन गौतम /अहमद सुहैल
हापुड। थाना कपूरपुर पुलिस व एसओजी टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड हुई है, जिसमें एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है।
 जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय खोखा/जिंदा कारतूस, अपाचे बाइक एवं 2,50,160 रुपये नकदी लूट से सम्बंधित बरामद हुई है।

प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम विकास उर्फ बुद्धू बताया है, जिसने दिनांक 20-09-2022 की रात्रि में थाना कपूरपुर क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया है।
घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद अलीगढ़, हाथरस, गाजियाबाद व हापुड़ आदि जनपदों में लूट/चोरी/हत्या का प्रयास/गैंगस्टर एक्ट आदि से सम्बंधित करीब दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।