Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : पुलिस ने पकड़ी अवैध पटाखों की बड़ी खेप, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड : एसपी  दीपक भूकर द्वारा आगामी पर्वों के दृष्टिगत जनपद में अवैध रूप से पटाखे बनाने/बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने सोमवार को चेकिंग करते हुऐ हापुड़ नगर की खाई मार्केट से 5 कुन्तल अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी।
   बताया जा रहा है कि शातिर अभियुक्त कम पैसों में पटाखों को खरीद कर आने वाले अगामी त्यौहारों में ज्यादा दाम में पटाखों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाया करते है, आरोपियों की पहचान कुछ इस प्रकार हुई हैं, मुशीर आलम पुत्र अब्दुल कुदुश मौहल्ला गोयान और संयम खान पुत्र खलील अहमद निवासी रफीकनगर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना हापुड़ नगर में अभियोग पंजिकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।