रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। पिलखुवा दिनेश नगर निवासी देवेंद्र सिंह ने रविवार को महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में ओपन मास्टर एथेलेटिक चैंपियनशिप में 01 गोल्ड, 01सिल्वर व 03 ब्रॉन्ज़ मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया। जीत की खुशी में दिनेश नगर निवासियों ने देवेंद्र सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
हापुड। पिलखुवा दिनेश नगर निवासी देवेंद्र सिंह ने रविवार को महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में ओपन मास्टर एथेलेटिक चैंपियनशिप में 01 गोल्ड, 01सिल्वर व 03 ब्रॉन्ज़ मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया। जीत की खुशी में दिनेश नगर निवासियों ने देवेंद्र सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
बता दें कि श्री देवेंद्र सिंह गाज़ियाबाद रेलवे में सब इंस्पेक्टर हैं। इस मौके पर स्वागत करने वालो में हरीश मित्तल, अशोक चौहान, आलोक शर्मा, रेनू तेवतिया आदि मौजूद रहे।