Banga Electronics

Kidszee

निकाय चुनाव : नगर में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है शोएब का रुतवा

हल्ला-बोल के साथ जोर भर रहे हैं शोएब मेवाती

– निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर दाव लगायेंगे शोएब
फ़ोटो- गुलावठी में लोगों से मिलते समाजसेवी शोएब मेवाती।

रिपोर्ट– इकराम खान 
बुलन्दशहर/गुलावठी। नगर के प्रमुख समाजसेवी शोएब मेवाती दिन-रात लोगों के कंधे से कंधा लगाकर समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं। कस्बा गुलावठी के मुगल गार्डन मोहल्ले में शोएब मेवाती ने सर्व समाज के लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम में शोएब मेवाती ने लोगों से उनकी समस्याएं और जरूरतें जानी। कार्यक्रम का शुभारंभ होने से पहले लोगों ने फूलमालाओं से समाजसेवी शोएब मेवाती का जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें समाजसेवी शोएब मेवाती आगामी निकाय चुनावों में पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी में दिन-रात जुटे हुए हैं। उनकी लोकप्रियता के कारण समाज में उनका रुतबा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर वर्ग उन्हें अपना समर्थन करने का दावा कर रहा है। कार्यक्रम में शोएब मेवाती ने लोगों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन-रात तत्पर रहेंगे। शोएब मेवाती अपने व्यवहार से दिन-रात लोगों के दिलों जगह बना रहे हैं। शोएब मेवाती हर ओर सुमार हो चले हैं। नगर में हर वर्ग के लोगों में चेयरमैनी के लिए उनका ही नाम दोहराया जा रहा है। मुग़ल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में नफीस, मल्लन, अकरम मुकद्दम, आज़म, महताब, नदीम, संजय आदि समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।