रिपोर्ट – अंकित गौतम
धौलाना। धौलाना की यूपीएसआईडीसी में एक फैक्ट्री का अचानक लेंटर गिर जाने से मलबे के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई । मोके पर पहुची पुलिस ने घटनाक्रम की छानबीन करते हुए म्रतक मजदूर का शव पीएम के लिए भेजा है ।
धौलाना कोतवाल सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी देते हुए बताया कि धौलाना थाना क्षेत्र की यूपीएसआईडीसी स्थित फेस 3 सुख स्टील में लेंटर डालते समय लेंटर भरभरा कर गिर गया जिसकी सूचना मिलते ही यूपीएसआईडीसी चौकी प्रभारी संदीप कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया । जहां पर इलाज के दौरान एक मजदूर महेश उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम मिसलगढ़ी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद की मौत हो गई । थानेदार के मुताबिक प्रथम जांच में कंट्रक्शन का कार्य करने वाले ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है । जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी शव को ।पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।