रिपोर्ट:- हसरत पवार
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के चन्द्रलोक कॉलोनी में विनीत ठाकुर के निवास पर आज आईपा संगठन की मासिक बैठक और विनीत ठाकुर के भतीजे सोनू ठाकुर के जन्मदिन का आयोजन किया गया।जिसमे आईपा संगठन का कुनबा बढ़ाने पर जोर दिया गया ल।तो वही राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पत्रकारिता एक ऐसा कदम है जोकि निष्पक्ष और बिना भेदभाव के समाज सेवा करता है। और यह सगठन काफी दिनों से चल रहा है यह सगठन एक पत्रकारों को एक चमक देने का काम करेगा। वही उत्तर प्रदेश कोडिनेटर रुस्तम सिंह ने बताया कि समाज में पत्रकारिता निष्पक्ष करनी चाहिए और अपने शब्दों और भाषा पर काबू पाना चाहिए जिससे समाज में लोगो को इससे सीख मिले और आईपा ग्रुप एक ऐसा संगठन बनना चाहिए जिससे समाज में बुराइयों का अंत हो सके। वही हापुड़ आईपा संगठन जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सागर ने बताया कि संगठन की हापुड़ में नीम रखी गई है जो लगातार कुनवा बढ़ाने का काम करूंगा जिससे सगठन को एक ऊर्जा व एकता बढ़ेगी।वही आखिर में जमकर थिरके पत्रकार।कार्यक्रम व बैठक में पत्रकार राजेन्द्र सिंह,मनोज रुहेला,गुलजार अली,सचिन रावल,अरशद हुसैन,शिवकुमार रावत,आशीष राणा,संजीव मोदीनगर,गौरव सागर,अनमोल सिंघल,विनीत ठाकुर,संजय कुमार,आलम अंसारी,हसरत पवार,आदि लोग मौजूद रहे।