रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी का दबाव बनाया, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा के परिजनों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी सिंभावली मिल क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए जाती है, पीड़ित पिता का कहना है कि गांव रतूपुरा निवासी एक युवक ने उसकी पुत्री का मोबाइल नंबर हासिल कर फोन पर अश्लील बातें व रास्ते में छेड़छाड़ करने लगा, पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपी ने उसे धर्म परिवर्तन कर अपने साथ शादी करने का दबाव बनाया, जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने परिवार के लोगों को इस बारे में जानकारी दी, जिसपर 27 अक्तूबर को वह अपनी बेटी के साथ आरोपी के खिलाफ तहरीर देने के लिए सिंभावली थाने पहुंचा, इस बात की जानकारी आरोपी हसीन को मिली तो वह अपने साथ वसीम, नदीम और मोनू निवासी गांव रतूपुरा को लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गए, दुकान पर मौजूद उसके बेटे पर आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला करते हुए दुकान में तोड़फोड़ भी की, हंगामा होने पर आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों को आता देखकर हसीन और उसके साथी भागने लगे, तभी एक आरोपी गिरकर घायल हो गया, जिसे लोगों की मदद से पकड़ कर उसके बेटे ने पुलिस को सौंप दिया, पीड़ित ने हसीन समेत उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, गढ़मुक्तेश्वर सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।