Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : सीएमओ सुनील त्यागी की सख्ती, सीएमओ ने काटा डॉक्टरों का एक दिन का वेतन


रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : निधावली स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय अजीब-सा नज़ारा देखने को मिला, जब सीएमओ ने अस्पताल का दौरा किया तो उन्होंने पाया कि अस्पताल के अंदर तिरपाल फैलाकर धान सुखाया जा रहा है यह नज़ारा देखने के बाद उन्होंने केंद्र पर  मौजूद स्टाफ एंव डाक्टरों पर नाराजगी जताकर चेतावनी दी तथा डाक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए, सीएमओ की इस कार्रवाई से अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर खलबली मच गई सभी केंद्र अपनी व्यवस्था सुधारने की प्रक्रिया में जुट गए।