रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : थाना देहात क्षेत्र में एक युवक अपने पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका को लेकर फरार हो गया, फरार होने वाली महिला के पीड़ित पति ने घर से एक लाख रूपये व जेवरात ले जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक का पड़ोस में रहने वाले परिवार में काफी आना जाना हो गया, पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी व युवक में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते 22 अक्टूबर को आरोपी उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई है, थाना देहात प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी और विवाहिता की तलाश की जा रही है।