
रिपोर्ट - नवीन गौतम/अहमद सुहैल
हापुड। ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले का सबसे महत्वपूर्ण दीपदान पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर पिछली बार से कही ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर आस्था की दुबकी लगाई तथा दीपदान कर अपने पूर्वजो को याद किया।मेले में पूरी रात जिलाधिकारी मेधा रूपम, व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के साथ सुनिश्चित किया कि पुलिस और प्रशासन टीम अलर्ट रहे सभी ने रोड पर ड्यूटी दी I 35 लाख श्रद्धालु आने के बाबजूद भी ब्रजघाट, पलवाडा, मीरा रेती, कतकी मेला में कही भी जाम नही लगा इसके लिये डीएम ने पूरी टीम को बधाई दी I