Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार को लेकर आईपा पत्रकार संगठन ने दिया ज्ञापन, जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सागर ने कहा कि पत्रकारों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं कि जाएगी


रिपोर्ट -अहमद सुहैल 
हापुड़ : थाना बाबूगढ़ में रविवार को पत्रकारों के संगठन आईपा के पदाधिकारी पहुंचे और थाना प्रभारी से वार्ता कर जनपद हापुड़ के एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा, आपको बताते चलें कि शनिवार की देर रात थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अटूटा निवासी पत्रकार राजेंद्र सिंह के द्वारा एक खबर शेयर करने को लेकर थाने की गाड़ी उनके घर पहुंची और गाड़ी में मौजूद सिपाही विशाल ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने की बात कही, सिपाही विशाल ने पत्रकार राजेन्द्र सिंह से कहा कि आपको इसी समय थाने बुलवाया गया है, आप थाना परिसर की गाड़ी में बैठकर चलें, जिसके बाद रविवार को सभी पत्रकारों ने रविवार को एकत्रित होकर थाना परिसर में नियुक्त सिपाही विशाल की शिकायत को लेकर थाना बाबूगढ़ प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट से मुलाकात की तथा एक ज्ञापन जनपद हापुड़ के कप्तान के नाम थाना प्रभारी को सौंपा आईपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र शर्मा यूपी के कोऑर्डिनेटर रुस्तम सिंह व जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सागर ने बताया कि देर रात को सिपाही द्वारा घर पर जाकर इस तरह पत्रकार को थाने लाने की बात कहना एक दम सरासर गलत है जब पत्रकार ने कोई अपराध ही नहीं किया तो पुलिस द्वारा देर रात को उसके घर जाकर इस तरह का व्यवहार किया जाना बिल्कुल गलत है, जिसका आईपा संगठन विरोध करता है और साथ ही यह भी उम्मीद करता है कि जनपद के कप्तान ऐसे पुलिसकर्मी पर कार्यवाही करेंगे जो पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे हैं, क्योंकि पत्रकार और पुलिस एक कड़ी के दो पहलू हैं इस तरह का रवैया पुलिस द्वारा किया जाएगा तो एक समाज में इसका गलत मैसेज जाएगा।
  इस मौके पर जिला संरक्षक शिवकुमार रावत, जिला उपाध्यक्ष विनित ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, हापुड़ तहसील प्रभारी रिजवान चौधरी, जिला महामंत्री फरहीन उर्फ माही खान, जिला मंत्री रुचि कोरी, पुष्पेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, अधीर त्यागी, विनित ठाकुर, रविंद्र राजपूत, सलमान खान, चेतन कुमार, सचिन सागर, हर्ष अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, मनोज रोहिल्ला व जनपद के काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।