Banga Electronics

Kidszee

हापुड में डेंगू का प्रकोप : बुखार से पांच लोगो की मौत के बाद नींद से जागा विभाग, गावों में स्वास्थ विभाग ने लगाए कैम्प, लिए सैंपल, सीएमओ ने देखे डेंगू व मलेरिया के नाली में लार्वा।

बुखार से पांच लोगो की मौत के बाद, गावों में स्वास्थ विभाग ने लगाए कैम्प 

रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत/अहमद सुहैल 
हापुड़। सिंभावली ब्लाक के गांव औरंगाबाद में बुखार से हुई पांच लोगो की मौत के बाद स्वास्थ विभाग ने गांव में कैम्प लगाकर लोगो का सैंपल लेकर उपचार शुरू कर दिया है। मृतकों के घर के पास डेंगू का लार्वा भी मिला है, रविवार को औरंगाबाद में सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान इसकी पुष्टि की है। मृतकों के घर जाकर परिजनों का हाल जाना, साथ ही दूसरे दिन भी कैंप लगा। जिसमें पांच मरीज टाइफॉयड से पीड़ित मिले, डेंगू जांच के लिए सैंपल एकत्र किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला पंचायत संयुक्त रूप से गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव करेंगे।
गांव औरंगाबाद में बुखार से पांच लोगों की मौत हुई है। प्राइवेट अस्पतालों ने इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि की थी। खून की उल्टी लगने के बाद मृतकों की हालत बिगड़ी थी। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने अपनी टीम और ग्राम प्रधान के पति हंसराज सिंह के साथ मृतकों के घरों के आस पास जांच की, इसमें कई स्थानों पर डेंगू फैलाने वाला लार्वा पनपता मिला। मृतकों के घर जाकर परिजनों का हाल भी जाना। लार्वा नष्ट करने के लिए सीएमओ और जिला पंचायत अध्यक्षा ने फॉगिंग कराने का निर्णय लिया। इस दौरान गांव में कैंप लगाया गया, जिसमें काफी ज्यादा संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचे। पांच मरीजों में टाइफॉयड की पुष्टि हुई। जबकि डेंगू के संदिग्ध मरीजों के रक्त का सैंपल चिकित्सकों ने लिया है। अभी भी घर घर में बुखार फैला हुआ है। झोलाछापों के क्लीनिक से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में इस गांव के मरीज भर्ती हैं।


गांव औरंगाबाद में कैंप लगाकर बुखार के मरीजों का उपचार किया जा रहा है। लोगो के खून की जांच की जा रही है। जांच के दौरान गांव में कई स्थानों पर लार्वा मिला है, जिसे नष्ट कराया जा रहा है। पांच मरीजों में टाइफॉयड भी मिला है। ग्रामीणों को हर संभव स्वास्थ्य संबंधी उपचार दिलाया जा रहा है। 
–डॉ. सुनील कुमार (सीएमओ)