पकिस्तान की उम्मीदों पर फिरा पानी, टी-20 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बना इंग्लैंड
रिपोर्ट- अहमद सुहैल
मेलबर्न : टी-20 वर्ल्ड कप में जीतने के इरादे से उतरी पाकिस्तान की उम्मीदों पर इंग्लैंड ने पानी फेर दिया, ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड चैंपियन बन गया है।
पाकिस्तान ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 137 रनों का स्कोर बनाया था, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी कोई बेहतर कमाल नहीं कर सकी, पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 38, बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली, इंग्लैंड बैटिंग करने उतरी तो पाकिस्तान ने शुरुआत में उसे तगड़ा झटका दिया, इंग्लैंड के 5 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए, इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन को तीन विकेट मिले, इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए, इंग्लैंड के बल्लेबाज ब्रेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जिता दिया, ब्रेन स्टॉक्स ने शानदार खेल दिखाते हुए हाफ सेंचुरी लगाई और इस तरह अपने देश को T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान से जीत कर चैम्पियन बना दिया।