Banga Electronics

Kidszee

हापुड : 52वर्षो पुराना हनुमान मंदिर विवादो में, अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर


रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत 
हापुड़। रेलवे रोड कलक्टर गंज स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अब हापुड न्यायालय में वाद दायर किया गया है। जिस पर हापुड न्यायालय ने प्रतिवादी पक्ष को आपत्ति दर्ज करने के लिए 23 दिसंबर 2022 की तिथि दी है। वादी पक्ष के हापुड बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद ने बताया कि कलेक्टर गंज स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर 44 लोगों ने मंदिर के मिलते जुलते नाम सिद्धपीठ दक्षिण मुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर नाम से एक ट्रस्ट पंजीकृत करा ली है।

फोटो : कलेक्टर गंज स्थित प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर

उन्होंने बताया कि यह लोग ट्रस्ट के माध्यम से मंदिर की चल अचल संपत्ति पर कब्जा करना चाहते है। जिसको रोकने के लिए फ्री गंज रोड निवासी राजेंद्र सहित छह लोगों को न्यायालय ने वाद दायर करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। सुनवाई के बाद न्यायालय ने 22 नवंबर को वाद दायर करने की अनुमति दी थी। जिस पर सोमवार को न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद न्यायालय ने वाद को स्वीकार कर लिया है। साथ ही न्यायालय ने प्रतिवादियों को 23 दिसंबर 2022 तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिसके बाद आगे कार्यवाही की जायेगी।