Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : लोहा गलाने वाली फैक्ट्री में संदिग्ध अवस्था में कर्मचारी की मौत- हत्या या आत्महत्या


रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : थाना धौलाना क्षेत्र में कबाड़ गलाने वाली फैक्ट्री की भट्टी में संदिग्ध अवस्था में गिरने से एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है, उधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।
    मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के सिहानी गेट निवासी अनुराग त्यागी हापुड क्षेत्र के धौलाना के UPSID के इंडस्ट्रीज एरिया में एक लोहे का कबाड़ गलाने वाली फैक्ट्री में कर्मचारी थे, शुक्रवार दोपहर फैक्ट्री में काम करते समय फैक्ट्री में संदिग्ध अवस्था में भट्टी में गिरने से उनकी मौत हो गई, कर्मचारी की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया, आननफानन में परिजन फैक्ट्री पहुंचे, परिजनों ने फैक्ट्री संचालक व अन्य पर आरोप लगाया कि उनके भाई को भट्टी में फेंककर मार डाला, उन्होंने पुलिस को हत्या की तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
    उधर एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जांच में फैक्ट्री कर्मचारी मोनू, धन्नजय आदि ने बताया कि अनुराग अचानक भट्टी में कूद गया था, उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के उपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी।