फरीदाबाद व हापुड स्वास्थ्य विभाग ने साथ मिलकर धौलाना स्थित संस्कार डायग्नोस्टिक सेंटर पर अवैध रूप से गर्भ में लिंग जाँच करने पर टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए मोनू दलाल व टेक्नीशियन प्रवीण कुमार को पुलिस को सौंप कर एफ आई आर दर्ज करा दी है।
हापुड डीएम ने tweet कर जानकारी दी।