लखनऊ/वाराणसी। अपर जिला जज (नवम्) रजत वर्मा की कोर्ट ने हापुड़ कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
गवाही के लिए बार-बार तलब के बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने इंस्पेक्टर संजय पांडे को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
मामले में अगली सुनवाई 09 दिसंबर 2022 को निर्धारित की गई है।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता विनोद सिंह यादव और प्रभात सिंह के अनुसार लंका पुलिस ने वर्ष 2007 में मुठभेड़ में मऊ के बृजेश समेत कई आरोपितो को गिरफ्तार किया था। इस मामले में हत्या के प्रयास समेत कई धारा में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। इसमें गवाही के लिए दरोगा संजय पांडेय को बार- बार तलब किया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हो रहे थे। जिसके बाद अपर जिला जज (नवम्) रजत वर्मा की कोर्ट ने हापुड़ कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।