रिपोर्ट - नवीन गौतम /भूपेन्द्र सागर
गढ़मुक्तेश्वर। डीएम मेधा रूपम ने रविवार को अपनी माता और बेटी के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर वीआईपी घाट पर पहुंचकर गंगा स्नान किया। जिसके उपरांत डीएम ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान भी किया। दीपदान के दौरान उन्होंने मां गंगा से मेला सकुशल संपन्न कराने के साथ ही विश्व, देश व क्षेत्र की खुशहाली व सभी के मंगल की कामना की। इस मौके पर मेधा रूपम ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मेला क्षेत्र में शौचालयों, लाइट, पेयजल समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके 'अलावा सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी, रिवर पुलिस समेत अन्य दल हैं। वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरों के साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी मेला क्षेत्र में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।