Banga Electronics

Kidszee

हापुड : सबके दुःख हर लेते है खाटू श्याम- श्री श्री महंत पंकज ठाकुर शास्त्री।




-श्री श्याम सेवा समिति कपूरपुर ने धूमधाम से मनाया खाटू श्याम जन्मोत्सव।

-खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर भक्त जनों ने उठा लुत्फ़।

संवाददाता , अंकित गौतम
धौलाना। श्री श्याम सेवा समिति कपूरपुर के तत्वाधान में गुरुवार को तहसील धौलाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर  में बाबा खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। धार्मिक अनुष्ठान कर भंडारा किया। सुबह पंचामृत से बाबा का अभिषेक किया गया। नए वस्त्र व फूल मालाओं से दरबार सजाया गया। भक्तों ने केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया। भजन कीर्तन के साथ ही बाबा की महाआरती कर छप्पन भोग लगाया गया।

मशहूर भजन गायक आकाश राणा व नरेन्द्र खामोश दिल्ली के भजनों पर बाबा के भक्त देर रात तक झूमते रहे। समिति द्वारा बताया गया कि खाटू श्याम जी का जन्म देवोत्थान एकादशी को हुआ था, इसलिए यह श्याम प्रेमियों द्वारा जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मुख्य अतिथि 108 बार श्री श्री महंत पंकज ठाकुर शास्त्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की। श्री महंत पंकज ठाकुर शास्त्री ने भक्तजनों को खाटू श्याम बाबा के विषय में बताया।

श्री श्याम सेवा समिति कपूरपुर द्वारा कार्यक्रम स्थल को रंगीन गुब्बारों के साथ मोर पंख, कृष्णा कटआउट, मटकी, बांसुरी आदि से सजाया हुआ था। भव्य सजावट सबका मनमोह रही थी। यहां पूरे समय तक श्याम प्रेमी खाटू के प्रति भक्ति में मौन रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा के प्रति कैमरे व एलईडी व ड्रोन कैमरे की व्यवस्था भी रही। भजन प्रवाहिक नरेन्द्र खामोश दिल्ली ने ऐसा जादू सांवरिया है तेरे प्यार में दीवाना, होकर नांचू तेरे दरबार में.., एक बार तो हामी भर दे हम जान लुटा देंगे आदि भजन सुनाकर श्याम नाम की मस्ती लूटी। बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन पर विशेष भजनसंदेशा खुशियों का लाया, जन्मदिन बाबा का आया..., हैप्पी बर्थडे टू यू बाबा श्याम.. आदि भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान श्री श्याम सेवा समिति कपुरपर के सदस्य सहित क्षेत्र के सैंकड़ो लोग मौके पर उपस्तिथ रहे। जिन्होंने बाबा के भजनों पर खूब लुत्फ़ उठाया।