रिपोर्ट–अहमद सुहैल
हापुड। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निवाजीपुरे में सामाजिक कार्यों मे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज के विभिन्न वर्गों व क्षेत्रों के व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी व श्यामेंदर त्यागी रहे व कार्यक्रम का संचालन शादाब कुरैशी ने किया।
अपने अपने कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ0 यूसुफ सैफी, अब्दुल गफ्फार, डॉ0 नदीम अब्बासी, डा0 अनवार, डा0 फिरोज, मास्टर जुबेर, एडवोकेट उमर कुरेशी, मुजीबुर्रहमान, इरफान लुहार, शादाब अब्बासी, हमजा,आजिस चौ, शादाब कुरेशी, मो शारिम, आसिफ, शायर अनवर आदि व्यक्तियों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी, श्यामेन्दर त्यागी व सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी के द्वारा संयुक्त रुप से राष्ट्रीय गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने बताया कि उपरोक्त सम्मानित व्यक्तियों के अतिरिक्त बाल कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बाल कल्याण समिति जनपद हापुड़ के अध्यक्ष/ मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी, कुशल राजनेता के रूप में श्यामेंदर त्यागी, वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी सोनिया सिंह, यूनिसेफ के डीएमसी फिरोज आलम, राजवीर सिंह आदि को राष्ट्रीय गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया।