Banga Electronics

Kidszee

हापुड : चम्पा बालिका इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।




-जिला संगठन कमिश्नर नीता कौशिक ने शिविर के माध्यम से छात्राओं को दी विभिन्न जानकारी। 

-छात्राओं को स्काउट गाइड के माध्यम से प्रशिक्षण देना हमारा कर्तव्य : नीता कौशिक

संवाददाता , अंकित गौतम
धौलाना। शनिवार को चम्पा बालिका इंटर कॉलेज धौलाना में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। छात्राओं ने प्रशिक्षण में शामिल होकर देश भक्ति के गीत गाये।

जिला संगठन कमिशनर नीता कौशिक ने प्रार्थना, झण्डागीत, नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक, चिकित्सा एवं आन्दोलन की जानकारी दी व गाठे बन्धन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का शुभारम्भ स्काउट गाइड गीत के साथ कराते हुए नीता कौशिक ने कहा कि शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकर के कार्य से आगे बढ़ने का मौका मिलता है।नीता कौशिक ने सभी का आभार प्रकट कर तीन दिवसीय शिविर को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। 

इस मौके पर चम्पा बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानचार्य अमिता सिंह ने गाइड को अपने उद्बोधन में अनुशासन तथा अध्यन के लिए प्रेरित किया।कॉलेज प्रधानचार्य अमिता सिंह ने कहा कि स्काडट गाइड शिक्षा से जीवन में सफलता का रास्ता मिलता है। इस दौरान शिविर में गाइड केप्टन नीटू सिंह, एवं पारुल शर्मा ने पूर्ण सहयोग किया। जिसमे कॉलेज की छात्रा महक, शीतल, स्वाति, शिवानी, शिफ़ा, कोमल, ज्योति आदि कई छात्राओं ने शिविर में प्रतिभाग किया।