Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : दर्जन भर मुकदमों में वांछित दो बदमाश गिरफ्तार, केंटर सहित बरामद किए हथियार


रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान कैंटर सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा ,चाकू व कैंटर को बरामद किया है।
   जानकारी के अनुसार गढ़ पुलिस ने बदरखा पुल के पास से चैकिंग के दौरान दो बदमाशों मुस्तर निवासी सोंदत परीक्षितगढ़ मेरठ व असलम निवासी मुंडाली मेरठ को गिरफ्तार किया, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा, चाकू और आईसर कैंटर बरामद किया है, थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध जनपद हापुड़ के अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर व बरेली में भी लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।