Banga Electronics

Kidszee

आईपा संगठन की मासिक मीटिंग को लेकर जिलाध्यक्ष ने संगठन के सदस्यों से की वार्तालाप



जनपद हापुड़ में कोऑर्डिनेटर रुस्तम सिंह व नेशनल सचिव सुरेंद्र शर्मा द्वारा बनाए गए इंडियन प्रेस एलिवेशन एसोसिएशन के हापुड़ जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सागर ने कमान संभाली हुई है। संगठन की कमान संभालते हुए पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न व समस्याओं का समाधान करने के लिए जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सागर हर पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करा रहे हैं। कम समय में जिलाध्यक्ष ने हापुड़ जनपद में बहुत ही मजबूत आईपा का संगठन खड़ा कर दिया है। जिसमें दिन प्रतिदिन जनपद के अनेकों पत्रकार संगठन से जुड़ रहे हैं। पत्रकार एकता को देखते हुए हापुड़ जिला प्रशासन के अधिकारी भी आईपा संगठन से जुड़े पत्रकारों को होने वाली समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनका समाधान करने के लिए तत्पर रहतें है। संगठन की जिला स्तर पर हर महीने की 15 तारीख को होने आईपा मासिक वार्तालाप को लेकर जिलाध्यक्ष ने संगठन से जुड़े पत्रकारों को दिल्ली रोड पर स्थित ''चाय सुट्टा बार'' पर चाय पर बुलाकर चर्चा की। भूपेंद्र सागर ने बताया कि आईपा के 15 दिसंबर के होने वाले कार्यक्रम में सभी पत्रकार एकता का परिचय देते हुए सम्मिलित हो।इसी के साथ साथ जनपद के पदाधिकारी 15 दिसम्बर की मीटिंग में हापुड़ जिला सूचना अधिकारी को आमंत्रित करके  सम्मानित करने का भी कार्य करेंगे।इस इस अवसर यूपी के कोर्डिनेटर रुस्तम सिंह,जिला वरिष्ठ संरक्षक मुरलीधर शर्मा,जिला संरक्षक शिवकुमार रावत,जिला महामंत्री फरहीन उर्फ माही खान,जिला सचिव राजेन्द्र सिंह,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता,हापुड़ तहसील अध्यक्ष गुलफाम हुसैन, हापुड़ तहसील प्रभारी रिजवान चौधरी,हापुड़ मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार,हापुड़ तहसील माह सचिव इरशाद अहमद,हापुड़ तहसील सचिव सलमान खान,हापुड़ तहसील उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा,हापुड़ तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधीर त्यागी,मनीष राज,चेतन कुमार आदि मौजूद रहे।