Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : निकाय चुनाव का होने वाला है श्रीगणेश, हापुड़ सहित तीनों पालिकाओं तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत की आरक्षित सूची जारी


रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : प्रदेश में जल्द होने वाले निकाय चुना अपव के मद्देनजर दिसंबर माह की शुरुआत में ही शासन ने जनपद की तीनों नगरपालिकाओं व नगर पंचायत के सभासदों की अंतरिम आरक्षण सूची जारी कर दी है, 8 दिसंबर तक आपत्तियाँ/ सुझाव दर्ज हो सकेंगे।
   शासन के अनुसार जनपद में इस सूची की आपत्तियां / सुझाय यदि कोई हो, जिलाधिकारी हापुड़ को सम्बोधित इस अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से सात दिवस के भीतर लिखित रूप में प्रस्तुत की जा सकते हैं, केवल उन्हीं आपत्तियों पर विचार किया जायेगा, जो निर्धारित अवधि के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त होगी, सभी वार्डों का आरक्षण लगभग उसी रूप में आया है जैसा सम्भावित सूची का प्रारूप था, इसी के साथ नगर में फिर से निकाय चुनाव की जल्द घोषणा होने की संभावना को देखते हुए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों की हलचल में तेजी आ गयी है इस के अलावा वार्डों के आरक्षण में खामियों की तलाश करते हुए सम्भावित उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं।