By- Naveen gautam/Ahmed suhel
हापुड। बृहस्पतिवार को गढ़मुक्तेश्वर में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने रास्ते से निकलते हुए मीरा की रेती के पास एक ढाबे पर 12 साल के बच्चे को खतरनाक अग्नि श्रम करता देख बच्चे को मुक्त कराया गया। जिलाधिकारी ने तत्काल बच्चे को बाल श्रम से मुक्त करा कर ढाबे पर बाल श्रम करवाने के कारण जुर्माना व दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही जिलाधिकारी ने बालश्रम से मुक्त कराए गए बच्चे को ALC व CWC को बच्चे की काउंसिलिंग व स्कूल में दाखिला करने के निर्देश दिए गये।