Banga Electronics

Kidszee

हापुड : पाकिस्तान का समर्थन करने वाले हिन्दुस्तान में पल रहे देश द्रोही पर सख्त कार्रवाई की जाये : संजय त्यागी


हापुड : पाकिस्तान का समर्थन करने वाले हिन्दुस्तान में पल रहे देश द्रोही पर सख्त कार्रवाई की जाये : संजय त्यागी 
रिपोर्ट - नवीन गौतम/पवन कुमार 
हापुड। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल अली भुट्टो एवं अन्य मन्त्रियों द्वारा दिये जा रहे अपत्तिजनक बयान की घोर शब्दों में निंदा करते हुए गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के पश्चिमी उ०प्र० प्रभारी व राष्ट्रवादी शिवसेना अध्यक्ष संजय त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायें। 
उन्होने ज्ञापन के माध्यम से कहा की पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कराया जायें। पाकिस्तान से सख्त सब्दों मे कहा जायें अपने विदेश मंत्री के विरुद्ध सख्त कार्यवाह करके उसे बर्खास्त किया जायें। पाकिस्तान में रहे रहे हिन्दू परिवारों को सुरक्षा दिलाई जायें। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को दी जा रही सहायताओं पर रोक लगवाने के प्रयास किये जायें। पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात सैनिको को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जाए। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लिया जायें। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादी शिविरों पर कार्यवाही कर उनको नष्ट किया जायें। पाकिस्तान का समर्थन करने वाले हिन्दुस्तान में पलने वाले देश द्रोही तत्वों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में संजय त्यागी, छतरपाल सिह, हरेंद्र सिंह, सुमित, विकास, योगेन्द्र कोरी, सचिन कुमार, नवीन कुमार, अमरजीत आदि मौजूद रहे।