रिपोर्ट - नवीन गौतम/अहमद सुहैल
हापुड। राष्ट्र स्वाभिमान संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक फ्रीगंज रोड स्थित कार्यालय पर की गई जिसमें संघ के अध्यक्ष काशी पंडित ने कहा कि भारत के यशस्वी एवं विश्व के लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए बिलावल भुट्टो द्वारा विवादित बयान में मोदी जी की तुलना ओसामा बिन लादेन से करना बेहद घोर निंदनीय है मोदी जी भारत के ही नहीं एवं विश्व के लोकप्रिय नेताओं में उनको गिना जाता है भारत की जनता एवं भारत का प्रत्येक नागरिक जितना प्रेम सनातन से करता है उतना ही प्रेम मोदी जी से करता है मोदी जी सौ करोड़ सनातनी भारतीयों के हृदय में ही नहीं अपितु विश्व के सभी देशों में जितने भी भारत के अप्रवासी नागरिक रहते हैं उनके दिल में भी बसते हैं हिंदुस्तान का कोई भी व्यक्ति अपनी राष्ट्रप्रेम राष्ट्रहित के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने की क्षमता रखता है मोदी जी राष्ट्र का गौरव सम्मान है अपने राष्ट्र और अपने गौरव के प्रति किसी प्रकार का विवादित बयान हमारा देश एवं हमारे देश के युवा किसी भी स्थिति परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे सनातन धर्म एवं हिंदू राष्ट्र के लिए मोदी जी जैसे व्यक्ति जो अपना सर्वस्व समर्पित कर दें ऐसे व्यक्ति की तुलना अगर आतंकवादी से की जाती है तो इस देश सेवा एवं देश की सुरक्षा देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए देश के 100 करोड़ सनातनी यों को ऐसा आतंकवादी भी खुशी-खुशी स्वीकार है और हर देश में ऐसा एक आतंकवादी होना चाहिए बैठक में रोहित तिवारी, अखिलेश, एडवोकेट अंकुर शर्मा, एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, एडवोकेट नकुल शर्मा, शम्मी, मनीष, विकास, राहुल, सुजल आदि लोग उपस्थित रहे।