रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : जीएसटी विभाग के अधिकारियों की छापेमारी की अफवाह के बाद नगर में बार- बार जीएसटी की रेड से घबराए व्यापारियों ने गुरुवार को हापुड़ के बर्तन बाजार को के आननफानन में बंद कर दिया, जो एक घंटे बाद खोला गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बाजारों व फर्मों पर हुई इस साल जीएसटी की जबदस्त छापेमारी के बाद व्यापारी दहशत में है, गुरुवार को अफवाह फैली कि हापुड़ के कसेरठ बाजार में जीएसटी की टीमों द्वारा छापेमारी की तैयारी कर रही है, जिससे घबराए व्यापारियों ने आनन फानन में बाजार बंद कर दिया, छापा ना लगने की सूचना पर बर्तन व्यापारियों द्वारा दहशत के बीच एक घंटे बाद बाजार खोला गया।