Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : अल्पसंख्यक दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

अल्पसंख्यक दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

रिपोर्ट - हसरत पवांर 
हापुड़। ग्राम असौड़ा स्थित ओएसिस मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में अल्पसंख्यक दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
जिसमें छात्र छात्राओं ने चार्ट पेपर और मॉडल बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी की। इस विज्ञान प्रदर्शनी में सभी छात्र छात्राएं अलग-अलग प्रकार के चार्ट पेपर व मॉडल बनाकर  विज्ञान से संबंधित अनेक प्रयोग किये तथा क्रियाकलाप को करके दिखाया। स्कूल कमेठी के सदस्य उम्मेद अली एडवोकेट, डॉ. अब्दुल कलाम तथा प्रधानाचार्य खुशीनूर ने विद्यार्थियो के बनाए गए मॉडल के बारे में दर्शन पूछ कर प्रश्न पूछ कर विद्यार्थियों के विचार विचारों को जाना जिसमें सभी छात्राओं खुशी से झूम उठे और उनके अंदर विज्ञान से संबंधित क्रियाकलापों को जाना और सभी विद्यार्थियों ने बड़ी तसल्लीपूर्वक और जोश से प्रश्नों के उत्तर दिए। इस मौके पर कारी उमर फारूक, दिलशाद चौधरी, मुश्फिक, रोशन अब्बासी, गुलशन, गुलफ्शा,फरहीन, फिरदोश, काजी अशद तथा अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।