Banga Electronics

Kidszee

किसान गर्जना रैली में लाखों किसान पहुंचेंगे दिल्ली : राजसिंह चौहान

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान गर्जना रैली 19 दिसंबर को

किसान गर्जना रैली में लाखों किसान पहुंचेंगे दिल्ली : राजसिंह चौहान

रिपोर्ट - नवीन गौतम/अहमद सुहैल 
हापुड। भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री राज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार से अपने हक की मांगों को लेकर देषभर से किसान राजधानी दिल्ली में पहुंचने लगे हैं। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में रामलीला मैदान में 19 दिसंबर को होने वाले किसान गर्जना रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन में लाखों किसान देश भर से पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि किसान लागत के आधार पर मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से भारतीय किसान संघ की अगुवाई में केंद्र सरकार से मांग करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अनसुना किया गया है। रामलीला मैदान में होने वाले इस महाआयोजन को लेकर भारतीय किसान संघ की तैयारियां जोरों पर है। आयोजन स्थल पर व्यापक तैयारियां ऐसी हैं कि लाखों किसानों के बैठने सहित तमाम सुविधाओं का इंतजाम रखा गया है।

अपने इंतजाम से पहुंच रहे किसान
किसान गर्जना आंदोलन में किसान अपने खर्चे और अन्य इंतजामों से पहुंच रहे है। जहां सियासी आयोजनों में लाखों रूपयों की होली खेलकर नेता भीड जुटाते हैं, वहीं किसान अपने खेतों में काम छोडकर कंपकंपाती ठंड में रेल, बस, निजी वाहनों और मोटर साइकिलों से तक राजधानी में पहुंच रहे हैं।

ये है प्रमुख मांग

01 - लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लागू करें, तथा इसके मिलने को सुनिष्चित करें।
02- सभी प्रकार के कृषि आदानों पर जीएसटी समाप्त हो।
03- किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोत्तरी की जाए।
04- जीएम फसलों की अनुमति वापस ली जाए।