रिपोर्ट - नवीन गौतम/अहमद सुहैल
हापुड। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्षा में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अधिकारी महोदया, मेधा रूपम एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के द्वारा की गयी एवं संचालन खेल अधिकारी मधु अवस्थी द्वारा किया गया, बैठक से सम्बन्धित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा समस्त खेल संघों के सचिव उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिये गये- जनपद हापुड़ मे रायफल एसोसियेशन के गठन के आदेश दिये गये।
2- महिला अधिकारियों / अध्यापकों के लिये एक दिवसीय आत्मरक्षा कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये। 3- असीडा जनपद हापुर में जिला पंचायत राज के अन्तर्गत निर्मित मिनी स्टेडियम में कुत्ती हाल की उत्तम व्यवस्था हो इसके लिये जिला क्रीडा अधिकारी एवं जिला कुश्ती संघ के सचिव को निर्देश दिये गये।
4- जनपद हापुर में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चिन्हत कर सूची बनाने के निर्देश दिये गये। 5-मार्च 2022 में सभी खेलों का जिला स्तर पर भव्य आयोजन कराने का जिला खेल संघ सचिवों को एवं खेल अधिकारी को सुझाव दिया गया।
6- जिला तैराकी संघ के सचिव द्वारा दिये गये सुझाव पर जिलाधिकारी महोदया ने वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिये जगह चिन्हत कर मानक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
7- बैठक में उपस्थित समस्त खेल संघ के सचिव द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि जिला हापुड़ में संचालित खेलो इंडिया का सेंटर (एथलेटिक्स) का संचालन गतमुक्तेश्वर में न होकर जनपद मुख्यालय में ही होना चाहिए।
8- जिले में संचालित जिम एवं तरणताल को चिन्हित कर सूची बनाने के निर्देश दिये गये। 9- शासनादेश के अनुरूप जनपद हापुड़ में असलहों के लाइसेन्स लेने वालों तथा आबकारी अधिकारी द्वारा शराब लाइसेंस लेने वालों से रू0 5000/- धनराशि लेकर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में जमा कराने के निर्देश दिये गये।