Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को दिया प्रशिक्षण


रिपोर्ट - नवीन गौतम/अहमद सुहैल 
हापुड। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने हेतु उपनिदेशक कृषि ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटो को दिया प्रशिक्षण। उपनिदेशक कृषि ने कहा कि भारत निर्वाचन प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण सोपान है इसे शांतिपूर्ण स्वतंत्र तथा निष्पक्ष कराने हेतु सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है किसी भी मतदान स्थल पर मतदान सामग्री खराब या कम होने पर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तुरंत सामग्री उपलब्ध कराएंगे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए प्रेक्षको की जिज्ञासाओं का सम्मानजनक ढंग से उत्तर देंगे और यह भी ध्यान रखा जाए कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।