Banga Electronics

Kidszee

भगवती इंस्टीट्यूट के छात्रों का हुआ चयन


By- हसरत पवांर 
हापुड़। मसूरी स्थित भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में केपी रिलायबल कंपनी की सफलतापूर्वक प्लेसमेंट ड्राइव में पॉलीटेक्निक व बीटेक के 26 छात्रों का सिलेक्शन हुआ है। चयन प्रक्रिया को तीन चरणों, जनरल एप्टीट्यूड, जी डी  व पर्सनल इंटरव्यू में किया गया। सैलेक्टेड विद्यार्थियों की प्रोफाइल क्वालिटी इंस्पेक्टर की है। संस्थान के चेयरमैन राकेश सिंघल  व कंपनी के एचआर पवन दुबे ने हाथों हाथ चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए। इंस्टीट्यूट के सेक्रेटरी हिमांशु सिंघल जी, डायरेक्टर डॉ अनिरुद्ध विश्वास जी, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर तनवी गौर ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।