रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के आवास विकास बुलंद शहर रोड निवासी दो व्यक्तियों ने नगर कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर अपने नाबालिग पुत्रों को ढूंढने की गुहार लगाई है।
मामला जदीद पुलिस चौकी क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी का है, क्षेत्र के रहने वाले लईक अहमद व मोo राशिद ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके दोनों बच्चे मोo हुजैफा पुत्र लईक अहमद जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष और मोo कैफ पुत्र मोo राशिद जिसकी उम्र 16 वर्ष है जो 06 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे अपने स्कूल टैगोर शिक्षा सदन आवास विकास मेरठ रोड जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटे हैं, स्कूल में जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि दोनों ही छात्र आज स्कूल नहीं आये हैं, उसके बाद घर वालों ने अपने तमाम मिलने वालों तथा रिश्तेदारों में उनको ढूँढा लेकिन दोनों की कोई जानकारी मिल पायी है जिस कारण दोनों छात्रों के परिवार वाले बहुत दुखी और परेशान हैं, इनमें से एक छात्र अपने पिता का मोबाइल फोन भी साथ लेकर गया है जिसपर संपर्क किया गया तो वह भी बंद आ रहा है।
दोनों छात्रों के पीड़ित पिताओं ने तहरीर के माध्यम से नगर कोतवाली प्रभारी को लिखकर मदद के लिए कहा है, ताकि उसके साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो, पीड़ित प्रियजनों ने रिपोर्ट दर्जकर लापता होने वाले दोनों छात्रों को बरामद करने की गुहार लगायी है।