By- Shivkumar Rawat
हापुड़। मंगलवार को राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य भागीरथ शर्मा मेरठ तिराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचे। जहां उन्होंने संविधान निर्माता व भारतरत्न से सम्मानित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्ल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई। संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए भागीरथ शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश एक ऐसे महापुरुष की पुण्यतिथि बना रहा हैं जिसने देश को संविधान बनाकर दिया। एक ऐसा संविधान, जिसकी प्रशंसा विश्व के कोने कोने में की जाती हैं। आज ऐसे महापुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को पूरा देश उनकी पुण्यतिथि पर नम आंखों से नमन करता हैं और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अंबेडकर जी के बनाए संविधान पर चल रहा हैं। ऐसे महामानव का नाम देश में युगों युगों तक स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा और उन्हें याद किया जाएगा। आज बाबा साहब ने देश के सभी धर्म और समाज के लोगों को अपनी आवाज उठाने के लिए जो अधिकार दिए हैं उसके लिए पूरा देश उन्हें याद कर रहा हैं। इतना ही नहीं, अंबेडकर जी के बनाए संविधान की वजह से आज देश भर के दिव्यांग जनों को पेंशन और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही हैं। जिसके लिए दिव्यांग जन सदैव उनका आभारी रहेगा।
इस दौरान डॉक्टर वीसी शर्मा, वाई के शर्मा, सिद्धार्थ स्वामी आदि लोग उपस्थित रहें।