रिपोर्ट - हसरत पवांर
हापुड़। कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के एलएलबी एवं बीए एलएलबी के छात्र छात्राओं ने मसूरी थाने का भ्रमण के दौरान लॉकअप और मालखाने का अवलोकन किया। जिसमें थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर पीएस बालियान ने सीआरपीसी के तहत चार्जशीट दाखिल करने से संबंधित उप बंधुओं के बारे में अलग-अलग जानकारी दी। जब किसी मामले में साक्ष्य की अनुपस्थिति होती है। तो फाइनल चार्जशीट दाखिल की जाती है। जब पर्याप्त साक्ष्य होता है तब चार्जशीट को न्यायालय में दाखिल किया जाता है। इसी के साथ साथ पीएस बालियान ने लॉकअप और मालखाने का विद्यार्थियों को अवलोकन कराते हुए मालखाने में रखे गये। सरकारी दस्तावेज और जब्ती के सामान आदि को दिखाया गया। इस मौके पर संस्था के विद्यार्थियों में बहुत ही उत्सुकता दिखाई दी एवं थाना अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी को विद्यार्थियों ने परखा। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य राकेश बडोला, अनिल कुमार सोरज सिंह, प्रीति गौतम, अनिल आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।