"विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ "भागलपुर (बिहार) द्वारा हापुड निवासी डॉ० गरिमा त्यागी को उनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण उपलब्धियों के आधार पर विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर "विद्यावाचस्पति" सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया है।