रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत
हापुड। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सन्त शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनायी जा रही है।
सन्त शिरोमणि श्री रविदास जयंती समारोह के प्रधान नरेश कुमार भाटी (सभासद) ने बताया कि सन्त शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती डॉ. अम्बेडकर पुस्तकालय, शहीद राम स्वरूप जाटव मार्ग, मीनाक्षी रोड से कल रविवार, 5 फरवरी को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर, मीनाक्षी रोड से शास्त्री नगर, मोरपुरा, गढ़ चुंगी, पक्का बाग, चण्डी रोड, मेरठ गेट पुलिस चौकी, गोल मार्केट, कोठी गेट, बुलन्दशहर रोड, मंशा देवी मन्दिर होते हुए कोटला मेवातियान मे संत शिरोमणि रविदास जी के मन्दिर पर समापन होगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विनोद सागर चेयरमैन सम्राट ग्रुप, नरेश कुमार भाटी (प्रधान), धर्मदत्त सिंह (उप प्रधान), दीपक मोघे, विनोद जाटव, पोहित सिंह, यशपाल ढिलौर, दीपक कुमार, मुनेन्द्र सिंह, पदम सिंह, बिजेन्द्र (क्रेन वाले), निकल भाई, डॉ. सलेक चन्द, जस्सा सिंह, सुखपाल गौतम, लोकेश प्रभाकर, नत्थू सिंह सुरेन्द्र, देवेन्द्र जाटव एवं समस्त जन्मोत्सव समिति एवम् आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जयंती की शोभा बढ़ायें।