रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत
हापुड़। वरिष्ठ समाजवादी नेता और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से दावेदार आशुतोष शर्मा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव से दिल्ली में मुलाकात की।
आशुतोष शर्मा ने बताया लगातार समाजवादी पार्टी में रहकर समाजवादी संगठन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत किया जा रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश का चुनाव लडेगी।
आशुतोष शर्मा ने बताया गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में किए गए कार्य और आगामी कार्यक्रमों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव जी से मुलाकात की गई और समाजवादी संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया।
आशुतोष शर्मा ने बताया समाजवादी पार्टी को हर जाति वर्ग का सहयोग और समर्थन पूर्ण रूप से मिल रहा है और आने वाले समय में लोगों का विश्वास जीतने के लिए और लोगों के लिए बेहतर कार्य करने के लिए प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी से विचार विमर्श किया और आगामी कार्यक्रमों के लिए दिशा निर्देश प्राप्त किया गया।