रामराज्य की बात सिर्फ कागज और भाषणों में की जाती हैं : काशी
रिपोर्ट - शिवकुमार रावत/पवन कुमार
हापुड। राष्ट्र स्वाभिमान संघ के संस्थापक व अध्यक्ष काशी पंडित ने कहा कि कानपुर देहात के मडोली गांव में अतिक्रमण के नाम गरीब ब्राह्मण परिवार की महिला को बेटी समेत जिंदा आग के हवाले कर दिया गया।
राम ने रावण की लंका इसलिए जलाई थी क्योंकि रावण अहंकारी था। और कृष्ण ने सुदामा की नगरी इसलिए बसाई थी क्योंकि सुदामा गरीब भिक्षुक ब्राह्मण था। रामराज्य और कृष्ण राज्य की बात सिर्फ कागज और भाषणों में की जाती हैं लोगों को ज्ञात नहीं है भगवान श्रीराम ने कहा था ब्राह्मणों की रक्षा करना क्षत्रिय का पहला धर्म है,
तो दूसरी तरफ भगवान श्री कृष्ण गरीब सुदामा जोकि भिक्षुक ब्राह्मण था उसके लिए भगवान विश्वकर्मा को आदेश देकर सुंदर नगरी जोकि सुदामा के लिए बनवाई थी लेकिन यहां तो इस हृदय विदारक घटना ने शास्त्रों के ज्ञान को सीधे आघात करने का कार्य किया है। उत्तर प्रदेश सरकार में अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया है बल्कि भाजपा के कुछ ब्राह्मण नेता जो अपने आप को ब्राह्मणों का नेता बताते हुए जात पात पर राजनीति न करने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से दोषी लोगो पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।