रिपोर्ट -लक्ष्मण सिंह शिवकुमार रावत
हापुड। थाना हापुड नगर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 660/2020 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 में करीब 21 माह से वांछित चल रहे 10,000/- रुपये के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद।
कार्यवाही:-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 660/2020 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 में करीब 21 माह से वांछित चल रहे 10,000/- रुपये के इनामी अभियुक्त को मजीदपुरा सरकारी ट्यूबेल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।
उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
असलम उर्फ मुल्ला पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिधा निवासी ग्राम अजराड़ा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-
1. मु0अ0सं0 706/2020 धारा 3,5,8 गौवध निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश थाना हापुड नगर जनपद हापुड ।
2. मु0अ0सं0 221/2020 धारा 188,269,270 भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 व धारा 51,57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरण :-
एक अवैध चाकू ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 इंद्रकांत यादव, थाना हापुड़ नगर, जिला हापुड़।
2. उ0नि0 अरुण कुमार, थाना हापुड़ नगर, जिला हापुड़।
3. हे0कां0 384 रविन्द्र कुमार थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड ।
4. हे0कां0 784 अजीत सिंह थाना हापुड नगर जनपद हापुड ।
5. हे0कां0 636 दीपक थाना हापुड नगर जनपद हापुड ।
6. आरक्षी 506 सुनील कुमार, थाना हापुड़ नगर, जिला हापुड़।