Banga Electronics

Kidszee

हापुड। चैकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल के साथ वाहन चोर गिरफ्तार


रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल बरामद।
कार्यवाही:-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा एक वाहन चोर को ठण्डी सडक के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है।
उपरोक्त गिरफ्तीर एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-

जीत पुत्र मुख्तियार निवासी ग्राम हिरणपुरा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड ।

बरामदगी का विवरण :-
फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की स्पलेंडर पल्स मोटर साइकिल सम्बन्धित मु०अ०स० 1576/20 धारा 379 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1. उ0नि0 श्री नीटू मलिक थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड । 
2.कां0 427 हिमांशु थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़। 3. कां0 462 मनीष राठी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड |