Banga Electronics

Kidszee

हापुड : व्यवसायी खरबन्दा गारमेन्ट व हिमांशू मित्तल लूट करने 06 बदमाश गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने किया 2 लूट की घटना का खुलसा



रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत/अहमद सुहैल 
हापुड। थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में घटित 02 लूट की घटनाओं का सफल अनावरण > थाना हापुड़ नगर पुलिस ने व्यापारियों से लूटपाट की घटनाएं कारित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

 जिनके कब्जे से लूट से सम्बन्धित 1,20,000/- रुपये नकदी, एक चैन पीली धातु, घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा, 02 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 08.01.2023 को शराब व्यवसायी व दिनांक 13.03.2023 को कपड़ा व्यापारी से लूट की घटनाओं को दिया था अंजाम। >> गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी/लुटेरें हैं जिनके द्वारा व्यापारियों की रैकी कर लूटपाट की घटनाएं कारित की जाती थीं।

> गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

कार्यवाही:-

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा थाना हापुड नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 20/2023 धारा 420, 392, 411 भादवि व मु0अ0सं0 171/2023 धारा 392, 411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूट से सम्बन्धित 1,20,000/- रुपये नकदी, एक चैन पीली धातु, घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा, 02 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है।

उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गिरफ्तारी का स्थान व समय:- फ्रीगंज रोड रेलवे पार्क तिराहे के पास से, दिनांक 20.03.2023 जा रही है।

पूछताछ का विवरण:-
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हमने दिनांक 08.01.2023 को रात करीब 10.00 बजे शराब व्यवसायी हिमांशू मित्तल से 2.15 लाख रुपयो से भरा थैला लूटा था तथा दिनांक 13.03.2023 को रात्रि करीब 11.30 बजे कपड़ा व्यापारी जगदीश खरबन्दा जिनकी कोठी गेट बाजार मे खरबन्दा गारमेन्ट के नाम से दुकान है जिनसे दुकान से अपने घर जाते समय हरमिलाप मन्दिर के पास से सोने की चैन, एक बैग जिसमे चाबियाँ व करीब 20,000 रुपये हथियारों से डरा धमका कर लूटे लिए थे।