Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : एसपी से मांगी रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने वाला बरेली का हिस्ट्रीशीटर रोहित गिरफ्तार

रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़ पुलिस ने बरेली के इज्जतपुर क्षेत्र से आरोपी हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रोहित सनकी स्वभाव का है। उस पर रंगदारी, दुष्कर्म, धमकी देने समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज है। 
बरेली के इज्जतनगर के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना ने हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हापुड़ पुलिस की टीम ने रोहित को पकड़ लिया। बरेली में तैनाती के दौरान एसपी अभिषेक वर्मा ने रोहित को जेल भिजवाया था। 

हापुड़ पुलिस के मुताबिक बरेली के थाना इज्जतनगर के हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना द्वारा एसपी अभिषेक वर्मा के सरकारी नंबरों पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। रंगदारी मांगी गई और न देने पर फर्जी फेसबुक पोस्ट से बनाकर बदनाम करने की धमकी दी गई। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।

ये था मामला
हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि वह पुलिस कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात हैं। 28 फरवरी को एक नंबर से कॉल कर व्यक्ति ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया। आरोपी ने एसपी अभिषेक वर्मा से बात कराने को कहा। कारण पूछने पर आरोपी ने अभद्रता शुरू कर दी। धमकी दी कि एसपी से दस लाख रुपये रंगदारी चाहिए। ऐसा न करने पर एसपी और उनके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। 

इसकी जानकारी अनुज ने एसपी को दी। 28 फरवरी को रोहित ने एसपी के सीयूजी नंबर पर भी कॉल की थी। कॉल एसपी के पीआरओ देवेंद्र बिष्ट ने उठाई। आरोपी ने कॉल पर एसपी को अपशब्द कहे। आरोपी ने गाली-गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डाली।

सनकी है रोहित, चल रहे एक दर्जन मुकदमे

 हिस्ट्रीशीटर रोहित सनकी स्वभाव का है। उस पर रंगदारी, दुष्कर्म, धमकी देने तथा आईटी एक्ट के दर्जन भर मुकदमे बरेली, रामपुर, मुरादाबाद व उत्तराखंड के हरिद्वार में दर्ज हैं। पहले मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा में भी महिला पुलिसकर्मियों को लेकर उसने अभद्र टिप्पणी की थी।
एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने बताया कि बरेली तैनाती के दौरान कई हिस्ट्रीशीटरों व बदमाशों पर कार्रवाई की थी। उनमें रोहित सक्सेना भी शामिल था। वह क्यों बार बार मुझे व स्टॉफ को कॉल कर धमका रहा था, आरोपित से पूछताछ की जा रही है उसके बाद ही पता चल सकेगा।