-17 हजार रुपए की नगदी, 75 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल व एक लग्जरी कार बरामद
रिपोर्ट-लक्ष्मण सिंह
हापुड़। कोतवाली हापुड नगर व साइबर सेल टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 4 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार। इनके कब्जे से पुलिस ने 17,000 रुपए की नकदी, 75 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल व एक लग्जरी कार बरामद की है।
खुलासा करते हुए सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हापुड़ नगर पुलिस व साइबर सेल टीम ने संयुक्त रुप से तहसील चौपला स्तिथ बीकानेर स्वीट्स के पास से 4 शातिर ठगों को गिरफ़्तार किया। गिरफ्तार ठग हाईवे पर पड़ने वाले शहर/कस्बा में स्थित एटीएम बूथों की रेकी कर एटीएम से पैसे निकालने आये लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार ठग शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनका गिरोह एनसीआर व अन्य जनपदों में सक्रिय था। गिरफ्तार ठगों ने बताया कि अब तक सैकडों लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं कारित कर लाखों रुपये की ठगी कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं। पूछताछ में ठगों ने अपने नाम अलाउद्दीन, शहजाद, मोहम्मद साबिर व सलमान बताए है। जिनके विरुद्ध एनसीआर व अन्य जनपदों में लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।