Banga Electronics

Kidszee

हापुड : सिटी कोतवाली क्षेत्र में नमकीन व्यापारी से 500 रूपए खुलान के बहाने टप्पेबाजी कर 50 हजार रुपए की नगदी उड़ा ले गए टप्पेबाज।

रिपोर्ट -नवीन गौतम/हसरत पवार 
हापुड। सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित फ्लाई ओवर के पास नमकीन व्यापारी से 500 रूपए खुलान के बहाने टप्पेबाजी कर 50 हजार रुपए की नगदी उड़ा ले गए टप्पेबाज।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित फ्लाई ओवर के पास दस्तोई रोड पर नमकीन व्यापारी दिनेश कुमार 50 हजार रुपए  लेकर घर लौट रहा था। मौका देखकर टप्पेबाज नमकीन व्यापारी से 50 हजार रूपए की ठगी करके फरार हो गए। 
आनन-फानन में नमकीन व्यापारी ने पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई।
  थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि टप्पेबाज लोगो की तलाश कर  मामले की जांच की जा रही है।