Banga Electronics

Kidszee

गढ़मुक्तेश्वर : अरीबा खान ने न्यायिक सेवा परीक्षा में 68वी रैंक हासिल कर जनपद का किया नाम रोशन

रिपोर्ट- इमरान अली 
गढ़मुक्तेश्वर। मोहल्ला चौधरीयान निवासी डॉक्टर इंसाफ अली की पुत्री अरीबा खान ने दिल्ली प्रदेश की न्यायिक सेवा परीक्षा मैं पहली बार भाग लिया। उन्होने यह परीक्षा पास करते हुए 68वी रैंक हासिल की है। अरीबा खान का पैतृक नगरी गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचने पर सर्वसमाज के लोगों ने स्वागत किया।
अरीबा ने स्नातक की पढ़ाई हिंदू कॉलेज और कानून की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के केंपस लॉ सेंटर से की है। जबकि प्रारंभिक एवं हाई स्कूल तथा इंटर की पढ़ाई मेरठ में हुई थी। पिता इंसाफ अली चिकित्सक और माता रजिया बेगम एक अध्यापिका है जबकि बड़ी बहन डॉक्टर अलीना खान ने गायनो विभाग मैं एम एस की पढ़ाई की है। जो वर्तमान में जनपद एटा में कार्यरत है। अरीबा के दादा 
चौधरी इश्तियाक अली कई जनपदों में लेखपाल पद पर कार्यरत रहे थे।
अरीबा ने अपनी इस उपलब्धि का  श्रेय अपने दिवंगत नाना एवं मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर छोटे खा को देती है जिसका कहना है इस आधुनिक दौर में बेटियों को बेटों के समान दर्जा दिया जाना बेहद जरूरी है। जो लोग ऐसा नहीं करते वह नारी सशक्तिकरण की राह में सबसे बड़ी बाधा है। अरीबा मानती है कि अगर उसके माता-पिता ने उसके साथ  भेदभाव किया होता तो आज वह दिल्ली की न्यायिक सेवा परीक्षा पास नहीं कर पाती। इस मौके पर गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका चेयरमैन सोना सिंह, पूर्व चेयरमैन  गब्बर सिंह, साधन सहकारी समिति चेयरमैन अमन, हक्कुल, इस्लाम, निजाम ठेकेदार, शरीयत, एडवोकेट मोमिन हसन, डॉक्टर शमशाद, हाजी दिलशाद, साजिद फौजी, फारुख चौधरी, आदित्य शर्मा, एडवोकेट मेहताब, एडवोकेट इंतजार चौधरी, राहत तालिब, हमजा चौधरी, हाजी सखावत, प्रथम राणा, राम सिंह सैनी सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे रहे।